जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तेज रफ्तार का कहर : डिवाइडर से टकरा गई बाइक , 2 गंभीर
नरसिंहपुर l जिले में कपूरी तिराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक और पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोतिया निवासी पवन पिता नेतराम ठाकुर (30) साथी दुर्गेश पिता हरेराम (28) के साथ बाइक से घर जा रहा था। उस दौरान कपूरी तिराहे पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों नीचे गिर गए और दोनों को गम्भीर चोट आई।
इसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।