जबलपुरमध्य प्रदेश

तुलराम चौक के तलघर वाला शो रुम में लगी भीषण आग : लाखों का माल जलकर खाक ..देखें पूरा वीडियो….

महापौर, विधायक विनय सक्सेना सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, ननि के 6 दमकल वाहन, दर्जनों कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

IMG 20221020 111206

 

जबलपुर, यशभारत।ओमती के व्यस्त मार्केट तुलाराम चौक के तलघर शो रुम में आज गुरुवार को सुबह लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गयी। धुंए के गुबारे और आग की लपटों ने पूरे शो रुम को अपनी चपेट में ले लिया तो वहीं आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना के बाद मौके पर नगर निगम के दमकल वाहन और दर्जनों कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। वहीं, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू सहित विधायक विनय सक्सेना, ननि अध्यक्ष रिंकू विज सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घटना में शो रुम में रखा लाखों का माल खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी अनुसार तुलाराम के तलघर शो रुम में शॉट सर्किट से लगी आग ने भीषण रुप अख्तियार कर लिया और देखते ही देखते धुंए के निकले गुबारों ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। जिसके बाद ननि के 6 दमकल वाहन और 3 टैंकरों समेत दर्जनों कर्मी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। दरअसल शो रुम में कपड़े आदि अनेक प्रकार का माल बेंचा जाता है। जिसके चलते यहां रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली। इस कारण आग को नियंत्रित करने में भारी मशक्कत का सामाना करना पड़ा । स्थिति को नियंत्रित करने मौके पर अनेक थानों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

IMG 20221020 111323

तलघर वाला शॉप लड्डू जैन की बताई जा रही है जिनका कपड़े का थोक व्यापार है। उनकी तीन मंजिला दुकान में आग लगी हुई थी। आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जबलपुर शहर का तुलाराम-करमचंद चौक सबसे व्यस्तम इलाका कहा जाता है। अगर यही आग दोपहर को लगती तो निश्वित रूप से यहां पर भगदड़ मच सकती थी। फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर दुकान मालिक लड्डू जैन और उनका परिवार भी मौजूद रहा। दुकान के तीन मंजिला मकान में रखे कपड़े पूरी तरह से जल चुके हैं। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button