कटनीमध्य प्रदेश

तीन स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

गंतव्य तक पहुंचने के लिए खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर होंगे यात्री

कटनी, यशभारत। समर सीजन में टे्रनों में बढऩे वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा समर स्पेशल टे्रनों के संचालन की घोषणा की थी। इन टे्रनों के परिचालन की घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में यात्रियों ने इन स्पेशल टे्रनों में रिजर्वेशन भी करा लिए थे लेकिन अब रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य करणों से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली तीन टे्रनों जबलपुर दुर्ग जबलपुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। निरस्त की गई टे्रनों में ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 मई से 17 जून तक, ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 18 जून तक, रीवा रानी कमलापति रीवा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक, ट्रेन नंबर 02173 रानी कमलापति.रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई तक, रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन.रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून तक, ट्रेन नंबर 01668 मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून तक शामिल है।Screenshot 20240510 132418 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button