जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
तीन पिस्टल 29 कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्त में बेलबाग पुलिस की कार्यवाही

जबलपुर यश भारत। तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार की रात बेलबाग पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान दो तत्वों को पकड़कर उनके पास से तीन पिस्तौल और 29 कारतूस जप्त किए हैं। बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक के अनुसार बीती रात पुलिस के के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान थाना क्षेत्र में एक युवक बैग लिये खड़ा मिला शक होने पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन पिस्टल और 29 कारतूस बैग में रखे मिले। पकड़े गए मोहित रजक ने बताया कि उसने यह पिस्तौल और कारतूस लालमाटी घमापुर क्षेत्र के रहने वाले आशीष मिश्रा से खरीदे हैं। उसकी निशान देही पर पुलिस ने आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ करने में लगी है।