
जिले के मृगवास इलाके में तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गयी। रोड के लिए मुरम उठाने गड्ढा खोदा गया था। इसी में तीनों डूब गयीं। तीनों अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों का पता तब चला जब घरवाले उन्हें ढूंढने निकले। तीनों के शव गड्ढे में उतराते हुए दिखे। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। सोमवार सुबह कुम्भराज में तीनों के शव का PM किया गया।
पुलिस के मुताबिक मृगवास इलाके के कड़िया गांव की सुहाना मीना(9) पुत्री सागर, प्रज्ञा मीना(7) पुत्री सागर और रितु मीना(5) पुत्री राकेश मीना दोपहर में अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। वहीं पर गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था। बताया जाता है यह तीनों बच्चियां उसी में डूब गई।