जबलपुरमध्य प्रदेश

तिलवारा हत्याकांड का खुलासा : जादू-टोने के शक में की थी वृद्ध की नृशंस हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

बका, सब्बल, कुदाली, ताबाजी जब्त

fc1c7563 c46b 4c82 a99b 34f17d0eb3f0

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में दिनदहाड़े हुई वृद्ध की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारों ने जादू-टोने के शक में वृद्ध का सिर काटकर, इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया था। जिनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

थाना तिलवारा में 29 नवम्बर 2021 की दोपहर लगभग 2 बजे परासिया हार में गया प्रसाद कुशराम 60 वर्ष के शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को अमर मरावी 21 वर्ष निवासी परासिया ने बताया था कि वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है उसके मामा गावं मे ही रहते हैं । वह सरपंच राम सिंह मामा के घर चरगवां गया था, मामी गुड्डी बाई ने बताया कि जानकारी मिली है मामा गया प्रसाद को किसी ने मार दिया है , जो खेत में पड़े हैं । सूचना मिलने पर खेत आया, खेत मे छिवला के पेड़ के पास घास पूस की टपरिया है, मामा की लाश बिना सिर के पड़ी थी । घटना के बाद सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ. एस.एल. डॉक्टर सुनीता तिवारी एवं डॉग स्क्वाड की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

30 नवम्बर को मिला था सिर
जानकारी के अनुसार पुलिस को 30 नवम्बर 21 को शाम लगभग 4 बजे ग्राम नया गॉव स्थित नंदबाबा गौशाला के पास नाले किनारे बनी मरघटाई में गया प्रसाद कुसराम का सिर मिट्टी में दबा मिला, मिट्टी के उपर एक पत्थर रखा हुआ था पास ही एक बकानुमा जराही का टूटा हुआ लकड़ी का बेंत जो लगभग सवा फु ट का था, जिसमे तांबे का तार लिपटा हुआ मिला था। पुलिस टीम को दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मृतक गया प्रसाद चोरी छिपे जादू टोना करता है। पुलिस को पड़ताल के दौरान 19 फरवरी 2022 को जानकारी मिली कि टूटा हुआ बेंत ग्राम परासिया झिरी निवासी विजय कुमार बरकड़े की बकानुमा जराही का है। जिसके चलते पुलिस ने विजय कुमार बरकडे 24 वर्ष निवासी परासिया झिरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो विजय ने अपने पिता एवं अपने साथियों के साथ मिलकर जादू टोना के शक में गया प्रसाद की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि वह गॉव के शिवकुमार , फ ागू लाल उर्फ अखिलेश नरेती के साथ मार्बल पाउडर फैक्ट्री में काम करता था, उसने गॉव के शिवकुमार एवं फ ागूलाल से बताया कि उसकी मॉ एवं बहन बीमार रहती हैं, जिनका देशी ईलाज एवं झाड़ फूं क कराते है तो कुछ दिन ठीक रहती है, फिर तबीयत खराब हो जाती है। जानकारी लगी है कि गॉव का गया प्रसाद चोरी छिपे जादू टोना कर लोगों को परेशान करता है, तो शिवकुमार एवं फ ागूलाल ने कहा कि हमारे घर में भी बीमार रहते हैं, गॉव के और लोग भी परेशान है, गया प्रसाद चोरी छिपे जादू टोना कर गॉव के लोगों को परेशान कर रहा है।

ऐसे बनाई योजना
जिसके बाद, उसने योजना बनाई कि मडई समाप्त होने के बाद गया प्रसाद की हत्या कर देते है तो दोनो तैयार हो गये। जिसके बाद तीनों ने जगराम सोयाम से बात की तो जगराम भी तैयार हो गया। वह शंकर लाल के पास खेत पहु्रंचा एवं पिता से बोला कि हमारे साथ चलो तो पिता कुदाली लेकर साथ में चल दिये । जिसके बाद गया प्रसाद को घसीट कर झोपड़ी से बाहर लाये, सभी ने हाथ में लिये हुये धारदार हथियार बका, सब्बल, राड से गया प्रसाद पर हमला कर किया, उसकी हत्या करने बका से गर्दन काट दी एवं कटी हुई मुण्डी बाल से पकडकर उठा ली तथा गया प्रसाद का तावीज जो गला कटने के बाद नीचे गिर गया था। जिसके बाद सभी मरघटाई पहुंचे जहॉ गड्ढा खोदा और मुण्डी को गड्ढे मे रखकर मिट्टी से दबा दिया एवं उसके उपर पत्थर रखकर अपने अपने घर चले गये। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी
1-विजय कुमार बरकड़े पिता शंकरलाल बरकड़े 24 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा
2-शंकरलाल बरकडे पिता बक्तूलाल बरकड़े 48 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा
3-शिवकुमार उर्फ भूरा (गौड़ ) पिता हिम्मत लाल 34 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा
4-अखिलेश उर्फ फ ागूलाल नरेती पिता बलीराम नरेती 26 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा
5-जगराम सोयाम पिता मद्दूलाल सोयाम 26 वर्ष निवासी ग्राम परासिया झिरी थाना तिलवारा

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button