जबलपुरमध्य प्रदेश

तिलवारा, रांझी और अधारताल में टूटे ताले : दो मकान और एक दुकान से नगदी और जेवरात पार कर चोर हुए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत । शहर के तिलवारा, रांझी और अधारताल थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मकान और एक दुकान का ताला तोड़कर कीमती गहने और नगदी व सामान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। हजारों की चोरी होने के बाद पीडि़तों ने थाने में रपट लिखाई। पुलिस अब शातिर चोरों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि शहर में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। स्थिति यह है कि अब पुलिस प्रशासन के लिए भी यह नाक का प्रश्र बन गया है। तो वहीं आम आदमी की गाढ़ी कमाई चोरी होने के बाद अब रहवासियों में दहशत का माहौल है।

90 हजार के जेवर और नगदी पर हाथ साफ
थाना अधारताल में सुखचैन हल्दकार उम्र 52 वर्ष निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलेानी कंचनपुर ने बताया कि वह फ र्नीचर का काम करता है। घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां मझगवंा गया था । उसका दामाद रामसजीवन हल्दकार जब घर वापस आया देखा तो घर के गेट में ताला लगा था तथा कमरे का दरवाजा टूटा था। अंदर रखी आलमारी का लॉकर भी टूटा था। लाकर के अंदर रखे सोने-चांदी के पुराने जेवर तथा कुछ नगदी रूपये नहीं थे। सामान बिखरा पड़ा था । घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित 90 हजार रूपये कीमती जेवर चोरी कर ले गए।

शराब पिलाकर दोस्त ने ही पार कर दिए जेवर
वहीं, थाना रांझी में राहुल रजक उम्र 30 वर्ष निवासी लोबो कॉलोनी रांझी ने पुलिस को बताया कि जितेन्द्र उर्फ गोलू विश्वकर्मा के साथ देशी कलारी मढ़ई गया था। देशी कलारी में शराब खरीदकर हम दोनों कमेटी हाल के बाजू में बैठकर शराब पी। वह एक सोने की अंगूठी एवं एक सोने की चैन पहने था तथा एक एमआई कम्पनी का मोबाइल जेब में रखा था, उसे ज्यादा शराब का नशा हो गया था। जब घर आकर देखा तो सोने की अंगूठी, चैन एवं मोबाइल उसके पास नहीं था। उसे संदेह है कि जितेन्द्र विश्वकर्मा ने चोरी की होगी। पुलिस को बताया कि वह जितेन्द्र की तलाश करता रहा जो नहीं मिल रहा है।

दुकान का ताला तोड़कर उड़ा लिया 20 हजार का सामान
इसी प्रकार थाना तिलवारा में अभिलाष उर्फ अन्नू सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सोनी कॉलोनी शास्त्रीनगर ने पुलिस को बताया कि वह बरगी हिल्स मोड़ के पास भोलेनाथ के नाम से चाय पान का ठेला चलाता है । देर रात अपने पान के टपरे में ताला लगाकर बंद करके घर चला गया था। सुबह पान के टपरे के पास जाकर देखा तो उसके पान के टपरे का ताला टूटा था टपरे में रखा सामान बीड़ी, सिगरेट के पैकेट, कोल्ड्रडिंक्स , छोटा साउण्ड तथा गुल्लक में रखे पैसे एवं सामान गायब था। कोई चोर ताला तोड़कर 20 हजार रूपये का सामान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button