तिलवारा युवती मर्डर केस : आरोपी को सरगर्मी से तलाशने जगह-जगह दबिश दे रही पुलिस
रिसोर्ट में निर्वस्त्र मिली थी युवती की लाश

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा मेखला रिसोर्ट में युवती की लाश मामले में पुसिस की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मालूम हो कि मंगलवार की शाम को मेखला रिसोर्ट में निर्वस्त्र हालत में युवती की लाश बरामद हुई थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला था युवती के साथ एक युवक भी था लेकिन घटना के बाद से फ रार है।
जबलपुर के तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झरिया ने बताया कि लड़की ने रिसॉर्ट में ठहरने के लिए जो आधार कार्ड (आईडी) जमा करवाया था, वह फर्जी निकला है। आईडी कार्ड में ओमती गांव का पता दर्ज था। जांच के दौरान वहां एक खंडहर मकान मिला है। होटल प्रबंधन ने जिस लड़के के बारे में पुख्ता सबूत नहीं दिए हैं। युवक कहां का है इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
3 साल से गोरखपुर में रह रही थी युवती
पुलिस जांच के मुताबिक शिल्पा निवासी भोखा देवरी गांव 3 साल से जबलपुर के गोरखपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। उसके परिजनों का कहना है कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करके अपना खर्चा उठाती थी। वह बहुत कम गांव आती थी। दिवाली पर वह गांव आई हुई थी।