तिलवारा में शातिर चोरों का कारनामा : पड़ोस का दरवाजा लॉक कर नगदी 12; 500 और हजारों के जेवरात किए पार
जबलपुर यश भारत | तिलवारा थानांतर्गत शास्त्री नगर अवनि बिहार स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और जेवरात पार कर दिए। घटना के वक्त मकान मालिक सतना गया हुआ था। वहां से वापस आने के बाद जैसे ही उसने अपने घर की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
शास्त्री नगर अवनि बिहार मकान नंबर 93 में रहने वाले जितेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी पुश्तैनी घर सतना गई थी। जिसके चलते शुक्रवार शाम वह घर में ताला डालकर उन्हें लेने सतना चला गया और वहां से जब वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी की शंका मन में लिए जितेंद्र जैसे ही अंदर घुसा को पूरा घर फैला हुआ था। अंदर वाले कमरे में जाकर देखा तो अलमारी भी खुली पड़ी थी, जिसमें रखे 12,500 रुपए नगद और सोने-चांदी की जेवर गायब थे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
– बाजू वाले घर में डाल दिया ताला
बताया जा रहा है कि चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने जितेंद्र के घर में इत्मिनान से चोरी करने के लिए उसके पड़ोसियों के घर में ताला डाल दिया, ताकि आहट मिलने से वे बाहर न आ पाएं। सुबह जब पड़ोसियों ने अपना दरवाजा खोलना चाहा और नहीं खुला तो तो शक हुआ जिसके बाद ताला खोल कर देखा गया लेकिन तब तक चोरी हो चुकी थी पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है|