तिलवारा में विसर्जन कुंड से महिला ने लगाई छलांग : दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के विसर्जन कुं ड से एक महिला ने छलांग लगा दी। मामला रविवार की शाम का है। महिला जमीन पर गिरी और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह तथ्य सामने आए है कि महिला तनाव में थी और अपना मानसिक संतुलन खो चुकी थी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि विसर्जन कुंड के पास पुल से कूंदी महिला का लहूलुहान शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि मृतिका अनुजा खत्री 53 साल पति स्व. संजय खत्री नेपियर टाउन की निवासी है। घटना के बाद उनके परिजनों को मौके पर सूचना दी गई। जिसके बाद पता चला कि मृ़तिका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।