जबलपुरमध्य प्रदेश
तिलवारा में बेकाबू ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत मेन रोड में बेकाबू ट्रक और कार में सीधी भिडंत हो गयी। हादसे में तीन व्यक्ति घायल हो गए। तो वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने बताया कि मेन रोड में रिश्तेदारी से आ रहे अमरजीत सिंग अपने साथी और परिवारजनों के साथ सवार थे, जिनको ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि हादसे में अधिक क्षति नहीं हुई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने कार चालक की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।