तालाब में मिला युवक का शव : सबूत की कड़ियां जोड़ रही पुलिस ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ….क्षेत्र में हड़कंप

सिवनी यश भारत-जिले के किंदरई थाना अंतर्गत फलेरा ग्राम के समीप तालाब में 40 वर्षीय व्यकि का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग तालाब तरफ गए थे। जिन्हें तालाब में एक व्यकि का शव दिखाई दिया। इस बात की जानकारी किंदरई पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पंचनामा कार्यवाही की। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
मृतक की पहचान पंचू भगदिया पिता भादू भगदिया उम्र 40 वर्ष निवासी फलेरा के नाम से हुई है। यह पता नही चला पाया है कि व्यकि की मृत्यु किस कारण से हुई है। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि फलेरा ग्राम के समीप तालाब में एक व्यकि का शव लोगो को दिखा है। मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृत्यु के पीछे किया कारण है।