तांत्रिक की शर्मनाक करतूत:झाड़ फूंक के बहाने तांत्रिक ने बीमार युवती से छेड़छाड़ की; शोर मचाने पर भूतनी का साया बताकर भाग गया

बीमार युवती को झाड़-फूंक के द्वारा सही करने आए तांत्रिक ने मौका पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। कुछ देर तक युवती ने इसे इलाज समझा, लेकिन जब हरकत बढ़ गई तो युवती ने शोर मचा दिया। शोर होते ही तांत्रिक किसी भूतनी का साया होने की बात कहकर भाग गया। घटना कोटेश्वर कॉलोनी की है। घटना की शिकायत परिजनों ने ग्वालियर थाने में की है। पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। अभी तांत्रिक पकड़ा नहीं गया है।
उपनगर ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती कुछ समय से बीमार चल रही है। युवती के स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन आ गया है और किसी भी डॉक्टर की दवा से आराम नहीं मिल रहा था, तभी एक परिचित ने उसे तांत्रिक वीर सिंह भगतजी का नाम बताया और उनसे झाड़ फूंक कराने पर आराम पड़ने की बात कही। जब युवती के परिजन ने तांत्रिक से संपर्क किया तो तांत्रिक ने उसके घर पर आकर झाड़ फूंक करने की बात कही और रविवार सुबह उसे झाड़ने आए। इसके बाद शाम पांच बजे भी वह उसे झाड़ने आया तो परिजनों से उसने बाहर जाने का कहकर झाड़ फूंक करने के लिए कहा।
शरीर को जगह-जगह छूने लगा
- तांत्रिक की बात मानकर परिजन दूसरे कमरे में चले गए। कुछ देर झाड़ फूंक करने के बाद तांत्रिक ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। पहले युवती को लगा कि यह उसके इलाज का तरीका होगा। कुछ मिनट तक वह सहन करती रही, लेकिन जब उसकी हरकत बढ़ गई तो युवती ने विरोध किया, लेकिन तांत्रिक धमकाने लगा। युवती ने शोर मचा दिया।
भूतनी का साया बताकर भाग गया
- युवती को शोर मचाते ही परिजन कमरे में पहुंचे तो तांत्रिक भागते हुए कहता गया कि इस पर किसी बड़ी भूतनी का साया है। यह मेरे हाथ से बाहर है। जब परिजन अंदर पहुंचे तो युवती ने छेड़छाड़ की पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। ग्वालियर थाना में पदस्थ SI प्रीति शर्मा का कहना है कि युवती की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक वीर सिंह भगतजी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।