जबलपुरमध्य प्रदेश
तलवार, चाकू से वार कर दो युवकों को किया लहूलुहान : पुरानी रंजिश पर दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर में आपसी रंजिश के चलते घर के अंदर घुसकर तीन आरोपियों ने पहले तो जमकर गालीगलोच की और फिर जब पीडि़त युवकों ने विरोध किया तो आरोपियों ने तलवार और चाकू से प्राणघातक हमला कर युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सचिन उर्फ चंगु चौधरी 35 वर्ष निवासी रामपुर ने बताया कि वह मजदूरी करता है । देर रात पटैल मोहल्ला रामपुर अपने साथी गौतम यादव के घर आया था तथा जहां बातचीत कर रहा था। उसी दौरान शनि चौधरी और उसके साथी लक्ष्मण ,विनोद उर्फ चिन्टू के साथ घर के अंदर घुसे और पुरानी रंजिश केा लेकर गाली गलोज करने लगे , उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने तलवार और चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।