ड्यूटी पर तैनात एसआई को बाइक सवारों ने मारी टक्कर – संदिग्ध नजर आने पर एसआई ने किया था रोकने का प्रयास

भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में शनिवार रात नाईट गश्त के दौरान एक उपनिरीक्षक को तीन बाइक सवार आरोपियों ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया , जहां उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। उधर टक्कर मारने के दौश्रान आइक चालक भ्ी गिरकर घायल हो गया , वह भी अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस के मुताबिक निशातपुरा थाने में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ दांगी कॉलोनी भानपुर रोड निवासी राम सिंह ठाकुर की रात में संभागीय गश्त थी। वे रात करीब ढाई बजे हाउसिंग बोर्ड चौराहा करोंद पर थे ,तभी उन्हें एक बगैर नंबर की बाइक पर तीन युवक संदिग्ध रुप से आते हुए दिखाई दिए। उनके द्वारा रजब बाइक सवारों को रोका गया तो बाइक चालक ने गति और तेज करते हुए उपनिरीक्षक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें सिर में बेहद गंभीर चोट आयी है। तत्काल साथी पुलिसकर्मीयों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया उधर, टक्कार के बाद बाइक भी सड़क पर गिर गई, जिससे उसे चला रहा बाफना कोलोनी निवासी अमन कुरैशी को भी चोट आयी है। उसे भी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान आरोपी चालक के दो अन्य साथी भाग गए हैं। आरोपी चालक का कहना है कि वह हादसे के समय घर से अपने नाना के पास अरवलिया जा रहा था। बताया जाता है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले ही बाइक खरीदी थी। वह कबाडख़ाना में एक गैरेज पर काम करता है।