जबलपुरमध्य प्रदेश

*डोर टू डोर व्यवस्था को और बेहतर बनाने सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को दिये निर्देश* *कचरा बाहर फेंकने वालों पर नियमित रूप से लगाया जाये जुर्माना – निगमायुक्त

जबलपुर। निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने आज मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी के मिनी हाॅल में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में संभागवार सफाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। इस दौरान निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सभी मापदण्डों से भी बारीकी से अवगत कराया और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए जारी गाईड लाइन के अनुरूप कार्य करने तथा शहर के कोने कोने में व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत् स्वच्छता का माहौल बनाने तथा क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये।

सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक में समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, और सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाये जाने के लिए डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के कार्यो को गति देना आवश्यक है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि घर से निकलने वाले कचरे को सीधे डोर टू डोर कचरा प्रबंधन की गाड़ियों में डलवाएॅं ताकि घर के बाहर कचरा एकत्रित न हो सके। इसके लिए उन्होंने मैपिंग और रूट के अनुसार गाड़ियों के संचालन करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने सभी को यह भी निर्देशित किया कि डोर टू डोर कचरा एकत्रिकरण के दौरान गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग रखें और उसका अलग अलग ही डिस्पोजल कराएॅं।

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की जानकारी देते हुए निगमायुक्त श्री जी.आर. ने बताया कि कचरा वाहनों की साफ सफाई नियमित रूप से की जावे तथा कचरा परिवहन के दौरान कचरा भरने के बाद उसे ढक्कर ही डिस्पोजल स्थल पर ले जाएॅं। उन्होंने शहर के अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य स्थानों पर कचरा एकत्रित नहीं करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घर से निकलने के बाद कचरे को सीधे गाड़ियों में ही डलवाया जाये। इसके लिए एक फिक्स समय का निर्धारण करें और निर्धारित समय पर कचरा गाड़ियों को रवाना कर घरों की डस्टबिन से सीधे कचरा वाहन में कचरा डलवाएॅं। उन्होने इसके अलावा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बाजार क्षेत्रों में नाईट स्वीपिंग प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए विशेष फोकस करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान बताया कि शहर में चाय पान फल फूल साग सब्जियों की दुकानों के बाहर गंदगी अधिक दिखाई देती है वहॉं पर भी फोकर रखें और सर्वप्रथम सभी को डस्टबिन रखने की समझाईश दें। समझाईश देने के उपरांत भी यदि उनके द्वारा सड़कों पर गंदगी फैलाई जाती है तो उनपर निर्भय होकर जुर्माना लगाएॅं और सामग्री को भी जप्त करें।
निगमायुक्त श्री जी.आर. ने इसी प्रकार सड़क पर भवन सामग्री फैलाने वालों और दीवारों पर बिना परमीशन के पोस्टर चिपकाने वालों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी को मोटीवेट किया है, सफाई व्यवस्था पर सभी लोग विशेष फोकस रखें और शहर को सुन्दर बनाने तथा तस्वीर बदलने की दिशा में कारगर मेहनत करें। उन्होंने शराब दुकानदारों के विरूद्ध भी सख्ती बरतने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने सभी मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को यह भी निर्देशित किया कि सामान्य सफाई, नालियों की सफाई, के साथ-साथ डोर टू डोर व्यवस्था में भी अमूलचूल परिवरतन लाने के लिए सबको निर्देशित किया। निगमायुक्त से प्राप्त निर्देशों के उपरांत स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, श्री सुनील गुजराती, श्री अनिल जैन, श्री के.के. दुबे, श्री अनिल बारी, एवं समस्त मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए हम सभी कड़ी मेहनत करेगें और शहर की तस्वीर बदलेगें।
बैठक के अंत में निगमायुक्त ने सभी को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में मच्छरों के विनिष्टिकरण कार्यो को कराने के साथ-साथ लार्वा विनिष्टिकरण के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय स्तर पर आम नागरिकों की भागीदारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, के सहयोग तथा युवा वर्ग के लोगों को जोड़कर जनजागृति अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल 75 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाकर 5 हजार से अधिक की राशि वसूल की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button