डीपीआई और डीईओ की गलती का खामियाजा भुगत रहे शिक्षक, एक्सीलेंस में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग, सुबह से परेशान हो रहे शिक्षक
कटनी। माधवनगर स्थित शासकीय उत्कर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है। सुबह 10 बजे से पूरे जिले से शिक्षक काउंसलिंग के लिए आये हुए हैं लेकिन यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही गर्मी से निपटने के इंतजाम। काउंसलिंग में भी शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और मुँहदेखी व्यवहार किया जा रहा है। नियमों की आड़ में शिक्षकों को जबरन परेशान किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 30 सहायक शिक्षक और 109 प्राथमिक शिक्षक को जिला शिक्षा विभाग ने अतिशेष कर दिया है। डीईओ पी पी सिंह ने बताया कि पोर्टल अपडेट नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ है, जबकि शिक्षकों ने नाम नहीं देने की शर्त पर बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा क्रमोन्नति की सूची जारी करने में नियमों की अनदेखी की गई, जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिक्षक अतिशेष हो गए हैं। ऐसे शिक्षकों से कल 27 अगस्त को अभ्यावेदन लिए गए। जिला शिक्षा विभाग द्वारा इनमें से ज्यादातर शिक्षकों के आवेदन का निराकरण कल ही किया गया है, जबकि शेष शिक्षक आज काउंसलिंग में आये हैं।