डीजल चुराने रायसेन से जबलपुर आती थी गैंग, 3 आरोपी गिरफ्तार : बायपास में खड़े वाहन रहते थे टारगेट में
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस ने रायसेन जिले के तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। तीनों जबलपुर में गैंग बनाकर रह रहे थे और बायपास में खड़े वाहनों को टारगेट कर डीजल, पेट्रोल पार कर देते थे। पुलिस को बार-बार पीडि़त वाहन चालकों ने शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया और जैसे ही आरोपी बायपास में चोरी की वारदात करने पहुंचे, पुलिस ने धर दबोचा। जिनके कब्जे से खाली कुप्पे और अन्य हथियार जब्त किए गए है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अधारताल बायपास में डीजल आदि की चोरी की अनेक शिकायतें सामने आ रही थीं। जिसको ध्यान में रखते हुए मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को दबोचने की कार्ययोजना बनाई। तभी पुलिस को खबर मिली कि तीन आरोपी यहां चोरी की नियत से घूम-घूमकर रैकी कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने मुबीन खान, शमशेर खान और महेन्द्र को दबोच लिया। तीनों पकड़े गए आरोपी रायसेन जिले के थाना नूरगंज के निवासी है। जो गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।