डिलेवरी ब्यॉय को पीटने वाली युवती गिरफ्तार : रसल चौक में बीच रास्ते में युवती की दबंगई

जबलपुर, यशभारत। सोशल मीडिया पर वायरल हुए डिलेवरी ब्यॉय के साथ मारपीट के वीडियों के बाद ओमती पुलिस ने दबंगई दिखाने वाली युवती पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को जिसने भी देखा वह युवती की दबंगई देखकर आश्चर्यचकित हो गया। खुद की गलती के बाद डिलेवरी ब्यॉय को जूते और लात-घूसों से पीटने वाली युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिलीप विश्वकर्मा 25 साल निवासी ग्राम बिछुआ थाना चरगवां ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि है कि वह कंपनी में डिलीवरी बॉय है । कल जबलपुर हॉस्पिटल के पास पिज्जा हट में डिलीवरी लेने जा रहा था , तभी सामने से एक जुपिटर स्कूटी नंबर एमपी 20 एस वाय 1282 में बैठी युवती सामने से आ गई। जो अपनी स्कूटी नहीं संभाल पाई और नीचे गिर गई एवं नाराज होकर उसे गंदी-गंदी गाली देकर जूते से मारने लगी । इतना ही नहीं युवती मोटरसाइकिल से उतरकर युवक को कहीं जाने भी नहीं दे रही थी। रिपोर्ट पर थाना ओमती में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।