जबलपुरमध्य प्रदेश
ठेकेदार को मजदूर ने घसीट-घसीट कर मारा : कम मजदूरी देने पर बढ़ा बवाल
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कमला भंडार में ठेकेदार काम की पेमेंट करने आया था। जिसके चलते मजदूर को जब पैसे कम मिले तो उसने ठेकेदार से और पैसों की मांग की। लेकिन यह बात ठेकेदार को नागवार गुजरी और वह वहां से जाने लगा। जिसके बाद मजदूर ने आंव देखा ना तांव और ठेकेदार से जमकर मारपीट कर, मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजू केवट पिता केशरी केवट 35 साल ने बताया कि वह निर्भय नगर में रहता है और पेमेंट करने के लिए गोविंद चौधरी को कमला भंडार बुलाया था। जहां गोविंद ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।