ट्रैक्टर से हो रहा था चोरी की रेत का परिवहन : बरही पुलिस की दबिश, बुजबुजा बस स्टैंड के पास कार्यवाही

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विजयराघवगढ़ के पी सिंह के मार्गदर्शन में बरही थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली वाहन पर बरही पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि मुखबिरों से विगत 1 मार्च की प्रात: 6 बजे सूचना मिली कि ग्राम बुजबुजा बस स्टैंड के पास अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा हैं। सूचना पर दबिश दी गयी तो ट्रैक्टर ट्राली मे रेत लोड कर परिवहन करना पाया गया। बिना नम्बर का ट्रैक्टर ट्राली व चालक रितिक कोल पिता नरेश कोल उम्र 19 साल निवासी बुजबुजा बरही थाना बरही जिला कटनी से रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज टीण्पीण् खनिज विभाग की मांग करने पर नहीं होना बताया। ट्रैक्टर ट्राली मे चोरी की रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर पंचनामा एवं धारा 102 में ट्रैक्टर मय ट्राली को जप्त किया गया। इसी प्रकार ग्राम बिचपुरा मेन रोड पंचायत भवन के पास बिना नम्बर का ट्रैक्टर मय ट्राली व चालक मिला जिसका नाम पता पूछा गया, जिसने अपना नाम रमदमन सिंह पिता फूल सिंह गोंड़ निवासी ग्राम जाजागढ़ थाना बरही का रहने वाला बताया।
जिससे ट्रैक्टर ट्राली मे लोड रेत के संबंध में टीपी की मांग करने पर उसने नहीं होना बताया एवं ट्रैक्टर ट्राली में चोरी की रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके पंचनामा एवं धारा 102 उपरोक्त ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त किया जाकर दोनों वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कठोर दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर, खनिज शाखा कटनी को प्रतिवेदन भेजा गया। अवैध रूप से रेत चोरी के विरुद्ध कार्यवाही में प्रधान आरक्षक व्यास गुप्ता, आरक्षक जगत सिंह, आरक्षक बृजलाल प्रजापति, आरक्षक सतीश सिंह, चालक आरक्षक संजय पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही।