ट्रेन से गिरे युवक के दोनों पैर कटे : घायल को बेहोशी हालत में जीआरपी ने कराया मेडिकल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। भारत आज सुबह शास्त्री ब्रिज में उस समय काफी भीड़ भाड़ मच गई जब एक 30 वर्षीय युवक किसी अज्ञात ट्रेन से गिर गया और उसके दोनों पैर कटने घायल को तड़पता हुआ देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना मदन महल जीआरपी को दी गई उक्त सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल को गंभीर बेहोशी हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
आज सुबह 9:00 बजे हुई इस घटना के संबंध में मदन महल जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के पुपडी थाना के अंतर्गत आने वाले पूपडी ग्राम का रहने वाला 30 वर्षीय आफताब पिता अब्दुल हफीज खान किसी अज्ञात ट्रेन में यात्रा कर रहा था ट्रेन शास्त्री ब्रिज के डाउन लाइन पर पहुंचते ही वह ट्रेन के नीचे गिर गया इस घटना में वह अपने दोनों पैर गवा बैठा यह तो अच्छा हुआ कि ट्रेन से गिरते ही वह लाइन के किनारे जा गिरा नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था जीआरपी ने घायल की मदद करते हुए उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है/