ट्रेन से गिरने पर अधेड़ की मौत जीआरपी ने दी परिजनों को सूचना देर रात जबलपुर रेलवे स्टेशन में घटना

जबलपुर यश भारत
शहडोल जिला के व्यौहारी का रहने वाला एक 59 वर्षीय अधेड़ किसी कार्य से जबलपुर आया हुआ था जब हर रात में गंतव्य जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रहा था इसी दौरान है नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई और उसकी मौत हो गई डिप्टी एसएस के मेमो पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
देर रात हुई इस घटना के संबंध में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जिला के व्यौहारी का रहने वाला 59 वर्षीय मोतीलाल गुप्ता पिता रामस्वरूप गुप्ता बीती रात अपने घर जाने के लिए स्टेशन आया हुआ था जब है किसी अज्ञात ट्रेन में सवार हो रहा था इसी दौरान वह रेड फॉर्म नंबर 4 /5 के कटनी एंड में ट्रेन के नीचे गिर गया इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो उनके द्वारा इसकी सूचना पहले डिप्टी एसएस को दी गई जिसके बाद यह जानकारी जीआरपी को लगते ही वह मौके पर पहुंची जीआरपी को मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान होते ही पीड़ित पक्ष को इस घटना की सूचना दी गई जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई/