ट्रेन की चपेट में आकर सतना निवासी व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कटनी रेलवे स्टेशन की घटना

कटनी, यशभारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सतना निवासी एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना कल मंगलवार की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मनोहरलाल आहूजा के रूप में हुई है, जो सतना निवासी थे और सतना बस स्टैंड के पास मोबाइल की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि वह अपने पुत्र के साथ दुकान पर बैठा करते थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किस कारणवश कटनी आए थे। घटना के समय मनोहरलाल आहूजा प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर मौजूद थे, तभी वहां आ रही जनता एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। ट्रेन से टकराने के कारण उनका एक हाथ कट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग घायल यात्री उन जिला अस्पताल भेजा, रेलवे पुलिस की लेट लतीफी औऱ जिला अस्पताल की बदइंतजामी की बजह से उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, जीआरपी घटना की विस्तृत जांच में जुटी है।







