जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ट्रांसमिशन लाइनों में चाइनीज मांझा उलझनें से सिस्टम हुआ प्रभावित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल | एम. पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ) के 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा से निकलने वाली 132 के वी लाइनों में बच्चों द्वारा चीनी मांझा के साथ पतंग उड़ाते समय 132 के व्ही की विभिन्न लाइनों में पतंग फंसने और चीनी माझा के लाइनों में उलझ जाने के कारण 9 और 10 मार्च को भोपाल के ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशन में व्यवधान हुआ

एमपी ट्रांसको के कर्मियों ने 9 मार्च की रात्रि में इन लाइनों में फंसी हुई पतंगों के साथ उलझे हुए मांझे को निकाला और रात्रि में विद्युत पारेषण सामान्य किया |पर पुनः दिनांक 10 मार्च को प्रातः बच्चों द्वारा उड़ाई पतंगों के साथ चाइनीज मांझा अति उच्च दाब लाइनों में फिर से फंसने के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम में व्यवधान आया|

72ca71a6 de9b 4c3b bd18 fcddca4b0dc6

इन लाइनों में हुआ व्यवधान
ट्रांसमिशन लाइन में मांझा फंसने के कारण 9 मार्च को 132 केवी भोपाल बैरसिया लाइन सायंकालीन लगभग 5 बजे ट्रिप हो ग ई और इसके कारण 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा में 200 एम वी ए के पावर ट्रांसफार्मर , 132 केवी भोपाल अमरावत खुर्द , 132 के व्ही भोपाल बागरोदा के साथ 220 केवी भोपाल आदमपुर लाइन भी ट्रिप हुई
जिससे बीएचईएल और रेलवे ट्रैक्शन फीडर सुखी के अलावा 132 केवी सबस्टेशन अयोध्या नगर तथा सीपीआरआई में व्यवधान हुआ |
विदिशा से सप्लाई लेकर चालू किया रेलवे ट्रेक्शन फीडर इस ट्रिपिंग के कारण 132 के वी सबस्टेशन रेलवे फीडर सूखी में 15 मिनट का व्यवधान रहा एम पी ट्रांसको द्वारा 220 केवी सब स्टेशन विदिशा से सप्लाई लेकर फीडर में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई| 132 के व्ही बीएचएल फीडर में करीब 1 घंटे 25 मिनट का व्यवधान रहा|

9ad82b45 c41f 4a5d 9340 c9a44942f7b3
क्षेत्र में पतंग उडाना है प्रतिबंधित
एमपी ट्रांसको के भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर प्रातः इस लाइन के स्थान से पतंग उड़ाने वालों को दूर किया उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने भी ट्रांसमिशन लाइनों के पास के इस हिस्से को संवेदनशील घोषित करते हुए इस स्थान के आसपास पतंग उड़ाने प्रतिबंधित किया हुआ है
|आज की घटना से हालांकि विद्युत व्यवधान जरूर हुआ पर पर एमपी ट्रांसको के प्रोटेक्शन सिस्टम के 100 प्रतिशत संवेदनशीलता से कार्य करने से जानमाल की हानि से बचाया जा सका|
थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
एमपी ट्रांसको भोपाल के सहायक अभियंता श्री आशीष जैन ने घटना की रिपोर्ट अशोक गार्डन थाने में दर्ज कराई है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu