जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
झोपड़ी में महिला का मिला 2 दिन पुराना शव : मच गया हड़कंप….पुलिस जांच में जुटी

सागर l बंडा थाना की बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कंदवा में दो दिन पुराना महिला शव मिला है। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव के ग्वारी घाट मोहल्ला के पास बनी झोपड़ी से दुर्गंध आ रही थी। आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी। झोपड़ी में महिला का शव पड़ा था जो दो दिन पुराना था।
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बंडा एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी नासिर फारुखी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका की पहचान जमनी उर्फ सविता धानक (35) निवासी कंदवा के रूप में हुई है। फिलहाल जांच जारी है|