ज्वेलर्स से कर्ज चुकाने मांगी थी 20 लाख की रंगदारी : केंट पुलिस ने हवाई फायर करने वाले दो शातिर आरोपियों को दबोचा
3 मोबाईल, 1 बाइक जब्त, दो आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट के जिनेन्द्र ज्वेलर्स से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले 2 शातिर आरोपियों ने कर्ज के बोझ तले दबे होने के बाद धमकाकर हवाई फायर किए थे, ताकि वह रुपए चुका सकें। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। वहीं दो अन्य अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार अमित केाचर उम्र 30 वर्ष निवासी सदर ने पुलिस को बताया कि जिनेन्द्र ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण आभूषण की दुकान है। उसे अनजान व्यक्ति द्वारा फ ोन पर 20 लाख रूपये की मांग की जा रही और नहीं देने पर उसे एवं उसके परिवार के व्यक्तियों केा गोली मारने की धमकी दी जा रही है। अज्ञात मोबाइल नम्बर से उसे 7-8 बार फ ोन करके घमकी दी गयी हैं तथा दुकान के बाहर हवाई फ ायर किया गया है। जिसके बाद थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
शह होने पर की पूछताछ तो खुल गया राज
पड़ताल करते हुए जब पुलिस को शक हुआ तो यश उर्फ राजेन्द्र मरकाम पिता पुरूषोत्तम नीखर उम्र 32 वर्ष निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की तो विक्की ने बताया कि ऊपर कर्जा हो गया था जिसको चुकाने के लिये उसने अपने साथी सत्यम जाटव निवासी जी.के. हुसैन कम्पााउण्ड सदर केन्ट एवं विनय विश्वकर्मा तथा सोन्टी कटारिया उर्फ हिमांशु निवासी ईसाई मोहल्ला गोरखपुर के साथ मिलकर, ज्वेलर्स की दुकान के बोर्ड में लिखा मोबाईल नम्बर लेकर विनय और सत्यम को पुलिस को देखने के लिये लगया तथा उसने एवं सोन्टी मोटर साईकिल से दुकान के पास पहुंचे तथा मोबाईल पर कॉल किया और बात करते हुये दुकान के सामने हवा में फ ायर किया और 20 लाख रूपए की मांग की और फिर अनेक बार बात करने पर वह 5 लाख देने को तैयार हुआ और मेन रोड बुलाया लेकिन मेन रोड में पुलिस की गाड़ी और पुलिस देख वह लौट गए।
विनय एवं सोन्टी पुलिस की पकड़ से दूर
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद सत्यम जाटव पिता दिलीप जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी जी.के. हुसैन कम्पााउण्ड सदर केन्ट को अभिरक्षा में लेते हुये दोनों की निशादेही पर 3 मोबाईल एवं एक पल्सर मोटर सायकिल जब्त करते हुए दोनों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पकड़ से विनय विश्वकर्मा एवं सोन्टी कटारिया उर्फ हिमांशू फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।