ज्ञानाश्रय क्लास में कलेक्टर ने दिया मौलिक अधिकारों पर व्याख्यान.
जबलपुर – युवाओं को यूपीएससी और एमपी पीएससी की परीक्षाओं की तैयारी कराने जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज संविधान में नागरिकों को दिये गये मौलिक अधिकारों पर व्याख्यान दिया ।
श्री सुमन कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं को बताया कि मौलिक अधिकार भारतीय संविधान का महत्वपूर्ण प्रावधान है । संसद ऐसी कोई विधि नहीं बनायेगी जो मूल अधिकारों में कटौती करे। कलेक्टर ने कुछ महत्वपूर्ण न्यायायिक फैसलों का उल्लेख भी अपने व्याख्यान में किया । श्री सुमन ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए मौलिक अधिकारों का होना नितांत आवश्यक है । ये व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन जीने और अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का आधार प्रदान करते हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में निःशुल्क कोचिंग क्लासेज ज्ञानाश्रय एक मार्च से संचालित की जा रही है । ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास का करीब दौ सौ छात्र-छात्रायें लाभ ले रहे हैं ।