पास्को एक्ट के आरोपी ने कर दिया पिता पुत्र का कत्ल, बेटी लापता
मां की मौत पहले हो चुकी

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत मिलेनियम कालोनी के रेलवे क्वार्टर में आज उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब रेल्वे क्वार्टर में पिता ,पुत्र की लाश मिलने से अजीबो गरीब हालत में क्षेत्र निवासी अवाक थे । देखने से यह साफ प्रतीत हो रहा था इन दोनों की वीभत्स हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम देख हतप्रभ रह गई । किचिन में पिता की लाश फिॅज में मिली है, समीप ही आठ वर्षीय बालक तनिष्क की लाश पड़ी हुई थी। इस हैरानी वारदात में जिस युवती के शिकायत पर पास्को एक्ट का मामला दर्ज हुआ था वह भी लापता है, ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी उसे अपने साथ ले गया है।
पुलिस के मुताबिक यह वारदात करने वाला बलात्कार के आरोप में छूटे हुए आरोपी मुकुल सिंह द्वारा हत्या की गई है म़ृतकों में रेल्वे कर्मी जो क्वार्टर नं. 354/3 में रहता है उसका नाम राजकुमार विश्वकर्मा 55 वर्ष है, इसका 8 वर्ष का बालक जिसका नाम तनिष्क बताया जा रहा है पुलिस के अनुसार दो लाशे मिलीं । मृतकों में राजकुमार विश्वकर्मा उसका पुत्र तनिष्क विश्वकर्मा, बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी मोहल्ले में रहने वाले मुकुल सिंह के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने विश्वकर्मा परिवार की बेटी की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था । इस लौमहर्षक हत्याकांड में जो जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों ने सवेरे 6.00 बजे राजकुमार विश्वकर्मा के घर से मारपीट की आवाज सुनी थी तो उसे वक्त पड़ोसी ने सोचा परिवार का झगड़ा चलना हमें क्या लेना देना सब अपने-अपने काम पर निकल गए थे । दोपहर बाद जब विश्वकर्मा परिवार से कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों को शंका हुई । मौके पर पुलिस को बुलाया गया यहां हालात देखकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई। काफी भीड़ लग गई लोगों की यह समझ में नहीं आ रहा था क्या हो गया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है क्षेत्र में दहशत के साथ सनसनी फैली हुई है और आरोपी की तलाश में पुलिस दल रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी जिसकी उम्र 14 से 15 वर्ष बताई जा रही है उसका अभी तक कोई खबर नहीं लग पा रही है। पुलिस को ऐसा महसूस होता है कि हत्या का आरोपी उसे साथ लेकर भाग गया है। बहरहाल विवेचना जारी है।
एसपी ने कहा मृतक पिता एवं पु0 की हत्या की जानकारी बेटी काव्या ने वाइस मैसेज द्वारा दी
थाना सिविल लाइन में एक घटना हुई है इसमें रेलवे कॉलोनी में यह मिस्टर राजकुमार विश्वकर्मा थे जो अपने बेटी और बेटे के साथ रहते थे और सितंबर में &6& का मुकदमा उनकी बेटी की तरफ से एक मुकुल सिंह नाम के लड़के के खिलाफ टाइम हुआ था इसमें &6& और पोस्ट गिरफ्तारी हुई और कुछ दिनों जेल में भी रहा था अभी तक जो सूचना है उसमें सूचना मिली है उसमें आज सुबह उनके जो भाई हैं उनकी बेटी के फोन पर एक वॉइस मैसेज आया जिसमें जो बेटी है उसका विश्वकर्मा की उसने यह बताया कि उनके फादर और भाई का मर्डर जो है मुकुल ने कर दिया है अभी तक जब यह सूचना वह पिपरिया में रहते हैं वह जब यहां पर आया उन्होंने पुलिस को बताया तो घटना की संविधान चिंता को देखते हुएअंदर जाकर जब देखा गया तो अभी तक दो राशि मिली है इसमें एक राजकुमार विश्वकर्मा है और उनके बेटे की लास्ट मिली है और अभी मुकुल और जो उनकी बेटी है वह दोनों अभी यहां पर नहीं है और पुलिस मामले को इन्वेस्टिगेट कर रही है जल्दी