
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर वाराणसी जिला कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि कमिश्नर वहां 19 अप्रैल को जाकर हालात का जायजा लेंगे और इसकी वीडियोग्राफी करेंगे। कोर्ट ने सुरक्षा देने का निर्देश पुलिस को दिया है। बता दें, सितंबर 2020 में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें परिसर को हिंदुओं को सौपने की मांग की गई थी।