जेल बंद में बदमाश के घर में चला बुल्डोजर दोबारा किया अतिक्रमण, जिला प्रशासन ने किया जमींदोज
जबलपुर, यशभारत। भू-माफिया और अपराधों की दुनिया से वास्ता रखने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के तहत हनुमानताल क्षेत्र का कुख्यात बदमाश शेखर सोनकर मकान को धराशाही किया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। जिला कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी के निर्देशन में नगर निगम अतिक्रमण दस्ता और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शेखर सोनी के 90 लाख का मकान पल भर में जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश शेखर सोनी पिछले दिनों ही आम्र्स एक्ट एक मामले में जेल बंद है। आरोपी शेखर सोनी का पिछले साल ही मकान तोड़ा गया था।
– माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज नगर निगम और पुलिस के सहयोग से कार्यवाही कर आधारताल तहसील के अंतर्गत सिंधी केम्प में शराब माफिया शेखर सोनकर के अवैध कब्जे से 2100 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त करा लिया है ।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार की गई कार्यवाही में इस भूमि पर हुये अवैध निर्माण को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया ।
नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार शराब और नशा माफिया के शेखर सोनकर के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत करीब 80 लाख रुपये तथा इस पर किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है ।
नायब तहसीलदार आधारताल के अनुसार नशा माफिया शेखर सोनकर पिता अशोक सोनकर के विरुध्द लगभग 28 अपराध पंजीबद्ध हैं । उन्होंने बताया कि माफिया विरोधी अभियान के तहत करीब एक वर्ष पूर्व इसी स्थान से शेखर सोनकर के कब्जे हटाये गये थे । उसके द्वारा सिंधी केम्प की इस शासकीय भूमि पर दुबारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे आज एक बार फिर कार्यवाही कर मुक्त करा लिया गया । शराब माफिया के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार आधारताल के अलावा सीएसपी कोतवाली, थाना प्रभारी हनुमानताल, नगर निगम के भवन अधिकारी एवं नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला मौजूद था ।
इसी तरह अधारताल अंतर्गत गुण्डा बदमाश जितेन्द्र उर्फ गोलू यादव पिता गणेश प्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भडपुरा सुभाष नगर अधारताल जिसके विरूद्ध थाना अधारताल में 12 अपराध एवं थाना घमापुर में 4 अपराध- अवैध वसूली, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, तोडफोड, आबकारी एक्ट, जुआ के पंजीबद्ध हैं के द्वारा भडपुरा में शासकीय नजूल की 3000 वर्गफुट भूमि पर कब्जा कर अनाधिकृत रूप से 5 लाख रूपये की लागत से दुकान, बाउंड्रीवाल, का निमार्ण किया गया था, आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज करते हुये 30 लाख रूपये कीमती शासकीय नजूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह, तहसीलदार श्री राजेश सिंह, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे, टूआईसी घमापुर उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, हमराह बल के साथ तथा नगर निगम सहायक आयुक्त श्री प्रदीप झारिया, नगर निगम संभागीय अधिकारी अधारताल श्री आलोक शुक्ला , नगर निगम भवन अधिकारी अधारताल सुश्री चेतना चौधरी नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।