देश

जून तक बनकर तैयार होगा कटनी नदी पर नया पुल, जगन्नाथ चौक पर कम होगा यातायात का दबाव, आदर्श कॉलोनी से नदीपार जाने के लिए यातायात होगा सुगम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जगन्नाथ चौक पर यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से कटनी नदी के मोहन घाट के आगे एक जलमग्नीय पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पुल का निर्माण कार्य होने के बाद आदर्श कॉलोनी से नदीपार जाने के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा और जगन्नाथ चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा। बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा 852.45 लाख रुपए की लागत से कटनी नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है। पुल की लंबाई करीब 60 मीटर होगी। पुल निर्माण के लिए नदी के दोनों ओर खुदाई करते हुए पियर का कार्य किया जा रहा है। मुक्तिधाम की ओर से पाइलिंग हो चुकी है, लेकिन आदर्श कालोनी की ओर से कार्य धीमी गति से चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेतु विभाग द्वारा जारी किए गए ठेका शर्तों में निर्माण एजेंसी को 7 जून 2025 तक की अवधि में पुल का निर्माण करने का समय दिया गया है, लेकिन यहां भू-अर्जन सहित अन्य प्रक्रियाओं में लेटलतीफी के चलते निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। हालांकि सेतु निगम के अफसरों का दावा है कि भूमि उपलब्ध होने पर समयसीमा में कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

नदी के किनारे निजी भूमि, होगा अधिग्रहण

बताया जाता है कि यहां नदी के किनारे निजी भूमिस्वामी है और निर्माण कार्य के पहले नियमानुसार अधिग्रहण की मांग की गई है। हाल ही में स्थानीय लोगों ने यहां सेतु निगम के अधिकारियों व ठेकेदार को मशीनों का प्रवेश कराने से भी रोक दिया था, जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी थी। सेतु निगम द्वारा इस संबंध में एसडीएम को पत्र लिखकर जमीनों की नापजोख कराने के लिए भी कहा गया है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी है। जानकारों का कहना है कि नदी के किनारे सडक़ निर्माण से हजारों लोगों को फायदा तो मिलेगा, लेकिन भू-अर्जन की प्र्रक्रिया भी लंबी चलेगी, जिससे पुल का निर्माण खटाई में पड़ सकता है।

Screenshot 20250129 144322 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu