जुए के पैसे के विवाद पर युवक को मारी गोली : 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर-ग्वालियर में जुए के पैसे के विवाद पर युवक को गोली मारने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से पुलिस ने वारदात में उपयोग कट्टा और बाइक जप्त की है। आरोपियों ने खुलासा किया है कि फरियादी जुए के पैसे चोरी करने का शक उन पर कर रहा था। जिसे लेकर विवाद हुआ था। वही पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
वीओ-दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी पर रहने वाला सनी बाथम रात के वक्त अपने भाई चंदन और गौरव बाथम के साथ बैठकर आग से ताप रहा था।
तभी बाइक सवार होकर आए तीन बदमाश सौरव, सूरज और छोटू वैश्य उसके पास पहुँचे और गाली गलौज करने लगे जब सनी ने उन्हें गाली देने से रोका तो छोटू ने कमर से कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी उसी दौरान वहां नीचे झुक गया और गोली गौरव के हाथ और गर्दन पर जा लगी थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की तो जांच पड़ताल में तीनो आरोपी की लोकेशन सती कॉलोनी में मिलने पर पुलिस ने तीनो की घेराबंदी कर धर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और झाड़ियों में छुपाकर रखी बाइक को जप्त कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फरियादी शनिवार्थम उसका दोस्त है और वहां ताश के पत्ते खेल रहे थे उसे दौरान पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था उससे पहले सभी बातों ने जमीन में पुलिस को देख पैसे छुपा दिए थे जिसका शक उसे अपने दोस्त छोटू बेस्ट पर हो रहा था और वहां इस बात को लेकर उससे विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए छोटू वैष्णव अपने साथियों के साथ मिलकर गोली चलाई थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।