जीसीएफ फैक्ट्री कर्मी के घर चोरों का धावा : टीव्ही, जेवरात, बर्तन लेकर शातिर चोर हो गए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत जीसीएफ फैक्ट्री कर्मी के घर चोरों ने धावा बोलते हुए जेवरातों समेत घरेलु समान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुए पीडि़त अपने पैत्रित घर बिहार गया था। जब वापस आकर देखा तब तक माल साफ हो चुका था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रदीप चौधरी 41 वर्ष निवासी जीसीएफ विद्यानगर ने रपट लिखवाते हुए बताया कि वह जीसीएफ फैक्ट्री में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है। अपने परिवार के साथ अपने घर शेखपुरा बिहार गया था आज सुवह लगभग 4 बजे घर आया तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला एवं दरवाजा टूटा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली थी और लॉकर टूटा था । घर से टीव्ही, गैस सिलेण्डर, बर्तन, घरेलू केंटीन आईटम तथा आलमारी में रखी सोने की झुमकी, अंगूठी, पायल, चोरी कर आरोपी फरार हो गए।