जिला स्तरीय रोजगार मेला में 8 हजार 3 सौ 52 हितग्राहियों को मिला 45 करोड़ रुपये का लाभ

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में आज प्रदेशभर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में जबलपुर में भी मानस भवन में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं में 8352 हितग्राहियों को 45 करोड़ रुपये से लाभान्वित किया गया। रोजगार मेला के दौरान विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. और नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि पहले स्वरोजगार ऋण के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सरलता से पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध हो रहा है। अब युवा साथी स्वरोजगार की गतिविधि अपनाकर आर्थिक समृद्धि की ओर जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्यमी मन लगाकर काम करें ताकि भविष्य में लोन लेने की जरूरत ही न पड़े। युवाओं को स्वरोजगार या उद्यमिता के लिए जिला प्रशासन व सरकार हर संभव मदद करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए जो ऑनलाइन आवेदन आते हैं उनमें कितने लोगों को ऋण मिला या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग भी हो। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाया।
कलेक्टर श्री इलैयाराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह स्वरोजगार मेला आयोजित हो रहा है। इसमें स्वरोजगार मूलक विभिन्न योजनाओं अंतर्गत 8 हजार 3 सौ 52 पात्र लोगों को आज स्वीकृति पत्र प्रदाय किये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम स्ट्रीट वेंडर व आजीविका व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह को बैंक लिंकेज किया जा रहा है। एग्रीकल्चर व पशुपालन सेक्टर में केसीसी के माध्यम से लोन दिया जा रहा है। अतः युवा वर्ग रोजगार मेले का लाभ लें और स्वरोजगार स्थापित कर प्रगति व समृद्धि की ओर बढ़ें। रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टाल भी लगाये थे, जहां युवाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन भी ले रहे थे।
रोजगार मेला के इस भव्य कार्यक्रम के दौरान शहडोल में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी लोगों ने देखा-सुना।
इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत कुमार रजक, उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम, नगर निगम के अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी, नगर निगम उपायुक्त अंजू सिंह, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महावीर प्रसाद मीना, पीएनबी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय सिन्हा तथा सभी संबंधित विभागों के जिलाधिकारी व बड़ी तादाद में हितग्राही उपस्थित थे। रोजगार मेला कार्यक्रम का संचालन गिरीश मेराल द्वारा किया गया।
नर्मदा स्वच्छता संदेश के साथ स्वच्छता जागरुकता अभियान
जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण – 2022 में जबलपुर को नंबर एक बनाने के लिए आज नगर के ग्वारीघाट मे नाट्य लोक संस्था द्वारा स्वच्छता जन-जागरूकता नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने और नर्मदा माँ के पावन घाट और अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया गया। इस अभियान में स्वच्छता सहायक नोडल ऑफिसर शैलजा सुल्लेरे, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला जबलपुर डॉ. आनंद राणा के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राहुल कुमार झारिया, शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, डॉ. समृद्धि परांजपे शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, डॉ अनुराग उपाध्याय जी.एस. महाविद्यालय, डॉ. प्रदीप दुबे श्रीराम महाविद्यालय डॉक्टर मंजू बरखाने, होम साइंस महाविद्यालय होमसाइंस आदि महाविद्यालयों के कैडेट्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।







