जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जिला शिक्षा अधिकारी की निजी स्कूलों को नसीहत: बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही न हो

जबलपुर, यशभारत। अस्पताल अग्रि हादसे के बाद निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन चिंतित है। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने आज शुक्रवार को मॉडल स्कूल में निजी स्कूल प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर बच्चों की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों में अग्रि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त साधन के साथ स्कूल से बाहर निकलने की व्यवस्था होना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत समस्त प्राचार्यों से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने को कहा साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल में आयोजित कराने निर्देश जारी किए।