कटनी। प्रतिभावान छात्र आदित्य सोनी ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक अभियोजक 2024 की परीक्षा में मेरिट में प्रथम स्थान अर्जित किया है। आदित्य सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितौरा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक राजेश कुमार सोनी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघराज तिली में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती अंजू सोनी के सुपुत्र हैं। आदित्य ने डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से बी.ए.एल.एल.बी ऑनर्स करने के बाद प्रथम प्रयास में ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2024 की परीक्षा में यह सफलता हासिल की है। आदित्य ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर एवं अपने माता-पिता, गुरुजन, नाना-नानी वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी-श्रीमती रुकमणी सोनी एवं मामा-मामी यशभारत के स्थानीय सम्पादक आशीष सोनी-श्रीमती शिल्पी सोनी को दिया है। इस सफलता पर कौटिल्य एकेडमी की ओर से आदित्य का अभिनंदन करते हुए मेडल प्रदान किया गया।
Related Articles
Leave a Reply