जिला प्रशासन अनजान नीमखेड़ा में तन रही थी काॅलोनीः कलेक्टर के निर्देश पर बिल्डर पर बरेला थाने में एफआईआर दर्ज
जबलपुर यशभारत। जिला प्रशासन को अंधेरे में रखकर काॅलोनी बनाने वाले बिल्डर पर बरेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बिल्डर बगैर अनुमति के नीमखेड़ा क्षेत्र में काॅलोनी बना रहा था।
कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी के निर्देश पर बिना सक्षम स्वीकृति के भूखण्डों का विक्रय करने के मामले में मोती बिल्डिंग मेनरोड सदर निवासी नैंसी स्वामी के विरुद्ध बरेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
नायब तहसीलदार बरेला रूपेश्वरी कुंजाम के अनुसार बिल्डर नैन्सी स्वामी पति फ्लेरेट प्रकाश द्वारा ग्राम नीमखेडा में खसरा 146-1 की 1.110 हेक्टेयर तथा खसरा नम्बर 148-1 की 0.780 हेैक्टियर भूमि पर अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था । खसरा नम्बर 146ध्1 की भूमि पर 39 एवं खसरा नम्बर 148ध्1 की भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के 32 भूखण्डों का विक्रय किया जा चुका था ।
नायब तहसीलदार ने बताया कि कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी ने बिना सक्षम अनुमति के भूखण्डों के विक्रय के इस मामले में आरोपी नैन्सी स्वामी को भविष्य में काॅलोनाइजेशन ब्लैक लिस्टेड करने के तथा खसरा नम्बर 146-1 की 1.110 हेक्टेयर में से शेष बची 0.686 हेक्टेयर एवं खसरा नम्बर 148-1 की 0.780 हेक्टेयर में से शेष बची 0.334 हेक्टेयर भूमि को खसरा के कालम नम्बर 12 में अहस्तांतरणीय दर्ज करने के आदेश भी दिये हैं । नायब तहसीलदार बरेला के अनुसार बिल्डर नैंसी स्वामी के विरूद्ध धारा 61-(घ)(3) मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत बरेला पुलिस थाना में राजस्व निरीक्षक अंकित तिवारी एवं पटवारी गायत्री आर्मो द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।