जिला पंचायत में सचिव के तबादले को लेकर विवाद:विधायक ने ट्रंासफर कराया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष निरस्त कराने में अड़ी
प्रभारी मंत्री का अनुमोदित लेटर मानने तैयार नहीं,जिला पंचायत सीईओ
जबलपुर, यशभारत। जिला पंचायत में एक ग्राम पंचयत सचिव तबादले को लेकर विवाद गहरा गया है। क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर सचिव का ट्रंासफर किया गया था जिसे निरस्त कराने में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अड़ गई हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री से सचिव का तबादला निरस्त करने का अनुमोदन भी करा लिया है परंतु जिला पंचायत सीईओ उससे मानने को तैयार नहीं है।
पनागर जनपद की ग्राम पंचायत उर्दुवाकला के सचिव किशन पटेल का तबादला प्रशासकीय आधार पर ग्राम पंचायत चिरापौड़ी जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना द्वारा किया गया था। सचिव का तबादले निरस्त करने को लेकर बीते दिनों भाजपा नेत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल ने सीईओ को पत्र भेजा परंतु सीईओ ने तबादला निरस्त करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से तबादले निरस्त वाले आदेश को अनुमोदित कराया और सीईओ को भेज दिया। बाबजूद सीईओ ने तबादला निरस्त नहीं किया।
हार्ट का मरीज है इसलिए ट्रंासफर निरस्त कराने कहा
भाजपा नेत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल ने कहा कि सचिव किशन पटेल हार्ट का मरीज है उसे डॉक्टर ने चलने और ज्यादा काम करने से मना किया है। सचिव ने आवेदन दिया था कि उसका तबादला निरस्त कर दिया जाए वहीं आवेदन सीईओ को भेजा गया था परंतु सीईओ तबादला निरस्त नहीं कर रही है।
विधायक की अनुशंसा पर सचिव का तबादला हुआ
जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने बताया कि सचिवों का ट्रांसफर सतत प्रक्रिया है। जिस तबादले को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पत्र भेजा है वह पनागर विधायक इंदू तिवारी के अनुंशसा पर किया गया है। इस स्थिति में तबादला निरस्त करना ठीक नहीं होगा।
तबादला सही हुआ, दूसरे जिले में नहीं भेजा गया सचिव को
पनागर विधायक सुशील कुमार इंदू तिवारी ने कहा संबंधित सचिव का तबादला नियमों के तहत हुआ जिसे निरस्त कराया जाना सही नहीं होगा। सचिवों के तबादले की आड़ में खाईबाजी चल रही है। सचिव को पास की ग्राम पंचायत में तबादला हुआ इसमें को भी आपत्ति नहीं होना चाहिए।