जिला पंचायत परियोजना अधिकारी के घर का ताला टूटा: पत्नी गई थी बीएड की परीक्षा देने
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल स्थित जिला पंचायत परियोजना अधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रूपए जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परियोजना अधिकारी की पत्नी बीएड का एग्जाम देने सतना गई हुई थी जिसका फायदा चोर ने उठाते हुए हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने बताया कि स्टार सिटी में रहने वाली पेशे से समाजसेविका और लेखिका डॉ प्रतिभा पटेल ने रिपोर्टं दर्जं कराई कि उनके पति एमआर पटेल मंदसौर जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं और वे वर्तमान में अपने बच्चों के साथ स्टार सिटी में रहती हैं। बीती 4 मई को प्रतिभा बीएड के एग्जाम देने के लिए बच्चों को लेकर सतना चली गई थी और वहीं रह रही थी। इसी बीच 20 मई को पड़ोसी ने फोन कर उन्हें बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद प्रतिभा आनन-फानन में घर पहुंची और अंदर गर्इं तो देखा कि पूरा घर बिखरा पड़ा है। अलमारी चैक करने पर पता चला कि सोने की चूड़ी, कंगन, मंगलसूत्र, कान के फूल, बाले, बाली, ब्रेसलेट, सोने पायल, करधन, सहित चांदी के जेवर वहां से गायब हैं। जिसकी कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।