WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देश

जारी है सदन की कार्यवाही….नगर निगम परिषद की बैठक में महापौर ने पेश किया 7 करोड़ रूपये से ज्यादा मुनाफे का बजट, 134 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए आय तथा 127 करोड़ 62 लाख 20 हजार रुपए व्यय का प्रावधान

कटनी, यशभारत। नगर निगम सदन की चल रही बैठक में महापौर प्रीति सूरी ने वर्ष 2025-26 के लिए 134 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए राजस्व आय तथा 127 करोड़ 62 लाख 20 हजार अनुमानित व्यय का बजट पेश किया। प्रस्तावित बजट प्रावधान के मुताबिक नगर निगम को इस साल 7 करोड़ 2 लाख 6 सौ 70 रुपए का मुनाफा होगा। गौरतलब है कि 19 मई को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित हुई थी, लेकिन इस बैठक में पूरे समय एजेंडे से हटकर चर्चा होती रही। आखिरकार बजट के लिए आज अलग से सदन की बैठक बुलाना पड़ी। सदन में इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल भी मौजूद रहे। सलाना बजट का पाठन पार्षद सुरेन्द्र गुप्ता ने किया, जिसे तैयार करने में लेखापाल की प्रमुख भूमिका रही। उधर सदन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने इसे कॉपी पेस्ट बजट बताया है।

जानिए एक नजर में आय व्यय

महापौर प्रीति सूरी ने प्रस्तावित बजट का ब्यौरा देते हुए कहा कि बजट में पूंजीगत प्राप्ति 376 करोड़ 85 लाख 6 हजार, पूंजीगत व्यय 383 करोड़ 64 लाख 6 हजार होगा। इस हिसाब से आय कम व्यय अधिक है। बजट में 6 करोड़ 79 लाख का पूंजीगत घाटा बताया गया। इस प्रकार निगम का कुल 511 करोड़ 49 लाख 32 हजार 470 रुपये राजस्व एवं पूंजीगत आय होगी। एवं विकास कार्यों में व्यय राशि 511 करोड़ 26 लाख 26 हजार अनुमानित आंकी गई है। बजट प्रावधानों के अनुसार कुल व्यय पर आय से अधिक 23 लाख 670 लाभ का बजट पेश किया गया।

क्या कहा महापौर ने…..

मेयर प्रीति सूरी ने अपने बजट भाषण में कहा कि हर वर्ष एक नई उम्मीद के साथ हम सब निगम की बजट बैठक में शामिल होते हैं, और सबकी आशा भी होती है कि हम एक मजबूत लक्ष्य के साथ शहर का बजट प्रस्तुत करें, इसी को ध्यान रखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम की वित्तीय स्थिति, निगम की आय और उससे होने वाले व्यय के आधार पर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा उपरान्त विचार विमर्श कर यह बजट तैयार किया गया है । महापौर ने कहा कि पिछले 03 वर्षों में पूरे 45 वार्डों में जिस प्रकार से विकास कार्यों के टेंडर जारी हुए हैं, ऐसे नगर निगम कटनी के इतिहास में कभी जारी नहीं हुए हैं। इस कटनी शहर को महानगर बनाने का संकल्प लेते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम ने पिछले 03 वर्षों में ऐतिहासिक स्थान पाया है चाहे वो स्वच्छता में हो, निगम की वसूली हो, निगम की आय वृद्धि, नागरिकों की सुविधाओं के लिए सरलीकरण आदि जैसे कार्यों में नगर निगम कटनी ने इसिहास बनाया है।

कटनी की स्वच्छता में बनाना है नंबर वन

महापौर ने कहा कि हमारे शहर में स्वच्छता रैंकिंग में पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 36वां एवं प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया था, हमारा लक्ष्य है कि नगर निगम कटनी को राष्ट्रीय स्तर पर 20वां स्थान एवं प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त हो, ऐसी हम आशा करते हैं और आगे इसे हम नंबर वन के स्थान पर लाकर खड़ा कर सकें, इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं । इसका विशेष कारण हैं कि हम शहर में वर्तमान में 02 फूल माला गाडी संचालित कर रहे हैं जो नागरिकों से, सार्वजनिक मंदिरों से पूजन सामग्री एकत्रित कर उसे विधिवत कुंड में विसर्जित करते हैं, भविष्य में इससे भी खाद का उत्पादन किया जा सके, इस दिशा में भी नगर निगम कटनी अपने स्तर पर प्रयासरत है । इन कार्यों से धार्मिक भावनाओं का भी सम्मान होगा और हमारी संस्कृति भी जीवित रह सकेगी। शहर में नदियों को स्वच्छ बनाने एवं दूषित होने से बचाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं व कार्यों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है जिससे हमारी नदियाँ दूषित होने से बचेंगी और नागरिकों को मिलने वाले जल का शुद्धिकरण भी हो सकेगा जो हमारा नैतिक कर्तव्य भी है।

बजट के खास बिंदु…

विकास की दिशा में कटनी के कटायेघाट, मोहनघाट और मसुरहा घाट में रिवर फ्रंट के माध्यम से सौन्दर्याकरण कार्य जारी है, इससे नागरिकों को मनोरंजन के लिए नदी के पास एक स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो सकेगा, आने वाली पीढी इसे इतिहासिक कार्यों में देखेगी |

> इसी कड़ी में नगर निगम कटनी ने पिछले वर्ष 2024-25 बजट में लगभग 4 लाख रुपये का फायदा प्राप्त किया था जो कि वर्तमान वर्ष 2025-26 में लगभग 23 लाख होगा ऐसा आंकलन किया गया है। और यह निगम की परिषद की मेहनत ही है जिससे निगम की राजस्व आय का बजट लगातार हर वर्ष बढ़ रहा है, इसके लिए हमने निगम की आय बढाने के अनेक प्रयास किये हैं जैसे कि कलेक्ट्रेट के सामने निर्मित काम्प्लेक्स की नीलामी कर निगम की आय बढाने का कार्य किया है इसके लिए पूरी परिषद् बधाई की पात्र है। इसके तर्ज पर हम भविष्य में जल्द से जल्द शहर में थोक व्यापार के लिए काम्प्लेक्स, खिरहनी की दुकानों का आवंटन करना, बरगवां में स्थित निगम की दुकानों को भी काम्प्लेक्स के रूप में परिवर्तित कर निगम की आय बढाने के प्रयास रहेंगे | साथ ही माधवनगर क्षेत्र में भी एक व्यावसायिक काम्प्लेक्स निर्माण कराने की योजना में विचार किया जा रहा है।

> शहर के थोक व्यापारियों हेतु व्यापार विहार की व्यवस्था हेतु लगभग 3 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है।

> इस बजट में सी.सी. एवं डामर सड़क, नाली, पुलिया आदि के लिए लगभग 38 करोड़ 45 लाख का प्रावधान किया गया है।

> पार्क नर्सरी एवं उद्यान में उचित व्यवस्था के लिए इस वर्ष लगभग 1 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया है जिससे नागरिकों को मिलने वाली मनोरंजन व्यवस्थाओं में सुधार हो सकेगा ।

> कटनी शहर के चौराहों के विकास के लिए लगभग 2 करोड़ 50 लाख एवं शहर में स्वच्छ वातावरण हेतु वृक्षारोपण करने हेतु लगभग 30 लाख का प्रावधान किया गया है।

> शहर के हर वार्ड के प्रमुख मार्ग, गली आदि को सुन्दर बनाने के लिए लगभग 2 करोड़ 35 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है।

> मिशन चौक पुल के नीचे सुन्दरता बढाने के लिए वाटर प्रूफ सुविधा के साथ जिससे किया गया सौन्दर्याकरण कार्य खराब न हो उसके लिए लगभग 30 लाख का प्रावधान रखा गया है।

नवीन कार्यालय भवन एवं निगम के अन्य कार्यालय में कर्मचारियों की उचित सुविधाओं हेतु लगभग 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

> शहर में विशेषकर युवाओं के लिए उचित स्थान चिन्हित कर इनबॉक्स स्पोर्ट्स क्लब जैसे टर्फ क्रिकेट, फूटबाल आदि जैसे काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु लगभग 50 लाख रुपये की राशि का प्रावधान रखा गया है। यह हमारी परिषद् की नई पहल है जिसमें नगर निगम कटनी द्वारा इस दिशा में प्रस्ताव रखा है,

> साथ ही शहर में ब्रिज एवं पिलर पर सौन्दर्याकरण के कार्य हेतु लगभग 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसमें कारपेट ग्रास, पेंटिंग इत्यादि कार्य शामिल रहेंगे |

> शहर में नए डिवाइडर के निर्माण (आर.सी.सी. क्यारी, हरियाली) के साथ लैंप लाइटिंग से सुन्दरता बढाने के लिए लगभग 1 करोड़ 70 लाख का प्रावधान रखा गया है।

महापौर ने कहा कि शहर विकास में सभी के सहयोग की आशा करते हुए कटनी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।Screenshot 20250528 150619 WhatsApp2

Screenshot 20250528 150635 WhatsApp2 Screenshot 20250528 150640 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button