जबलपुरमध्य प्रदेश
जर्जर स्कूल में पढऩे छात्र मजबूर : भर-भराकर गिरा छप्पर
कन्या माध्यमिक विद्यालय घमापुर नं 1 का मामला

जबलपुर, यशभारत। शासन बच्चों को स्कूलों तक लाने तमाम योजनाएं चला रहीं है, लेकिन घाघतंत्र के चलते योजनाए कोरे कागजों पर ही सिमट कर रही जाती है। जिसका एक मामला एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय घमापुर नं 1 में सामने आया। जहां शाला भवन के हाल के छप्पर से बल्ली गिरने से हाल का छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया है।
जानकारी अनुसार शाला का पूरा छप्पर जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। लेकिन वर्षों बाद भी शाला उपेक्षा का दंश झेल रही है। गनीमत यह रही कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे पढ़कर, घर जा चुके थे। अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।







