जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबेरा पुलिस ने 7 लाख का गांजा किया जब्त : 2 मोबाइल जप्त खुल सकते हैं बड़े राज

दमोहl पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं,इसी तारतम्य में मुखबिर के सूचना पर जबेरा पुलिस ने दो गांजा तस्करों के पास से 10 किलो 400ग्राम गांजा जब्त किया है , बता दें कि गांजा तस्करों से एक बोलेरो टीयूवी क्र. एम. पी. 28 सी.ए. 3640 जब्त की जिससे गांजा तश्करी कर रहे थे,दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए जाकर 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही की गई है।
– दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 01 दिवस का रिमांड लिया गया है।
– दोनों अभियुक्तों से लगभग 7 लाख रुपए की मशरूका जब्त की गई।बता दें जो दो आरोपी पकड़े गए हैं वह जबेरा के निवासी हैं l