जबलपुर स्मार्ट सिटी का इनक्यूबेशन सेंटर एक जनपद एक उत्पाद जबलपुर के तहत् जबलपुर गारमेंट्स के लिए तैयार करेगा ईकॉमर्स वेबसाइट

जबलपुर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में कमिश्नर संदीप जी आर जी के मार्गदर्शन एवम् स्मार्ट सिटी सी ई ओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे इनक्यूबेशन सेंटर की गतिविधियों का लाभ उसके हितधारकों को बेहतर तरह से पहुंचाया जा सकता है विषय चर्चा की गई । कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर विनीत रजक , मरकाम डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार कर्यालय , ज्ञानगंगा कॉलेज से प्रिंसिपल श्री शुक्ला , सी आई आई मॉडल कैरियर सेंटर से चंद्रजीत परिहार शामिल हुए । मीटिंग की शुरुवात में जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किए गए कार्यों का विवरण इनक्यूबेशन मैनेजर अग्रंशु द्विवेदी द्वारा दिया गया ,तथा फिर सभी उपस्थित जनों से उनके सुझाव लिए की किस तरह से इनक्यूबेशन सेंटर की सुविधाएं
जनसामान्य तक सुलभता से पहुंच सके । इस महत्त्वपूर्ण चर्चा में जिला उद्योग केंद्र से श्री विनीत रजक द्वारा एम एस एम ई की स्कीम्स का लाभ स्टार्टअप्स तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करने स्टार्टअप्स के साथ समय समय पर चर्चा का प्रस्ताव रखा गया । एक जनपद एक उत्पाद जबलपुर के तहत जबलपुर गारमेंट को बढ़ावा देने स्मार्ट सिटी जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर इकार्ट को विकसित करेगा साथ ही भेड़ाघाट के उत्पादों को भी ईकार्ट पर जगह दी जाएगी जिससे यह उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। इनक्यूबेशन सेंटर जबलपुर के उत्पादों के लिए इस्तिमाल होने वाले ट्रेडमार्क के लोगो डिजाइन के लिए कंपटीशन कराएगा ।स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के मध्यम से जबलपुर गारमेंट्स को बढ़ावा देने पारंपरिक फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा । इनक्यूबेशन सेंटर अटल टिंकरिंग लैब्स की भी स्थापना में सहयोग करेगा । मॉडल कैरियर सेंटर एवम् जिला रोजगार कार्यालय स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक ट्रेनिंग में सहयोग करेंगे । इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा स्टार्टअप्स को जिले के उद्योगपतियों से जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा जिससे भविष्य में उद्योग की नई संभावनाएं सामने आ सके ।
मीटिंग में परस्पर सहयोग से आगे बढ़ने पर जोर दिया गया ।
मीटिंग में जबलपुर स्मार्ट सिटी से श्री संभव अयाची एवम् श्री गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।