
जबलपुर संस्कारधानी से बीडी श्रमिकों के कल्याण के लिए बने आयुक्त श्रम कल्याण के मुख्यालय को चुपचाप भोपाल स्थानांतरित किये जाने के विरोध में विगत दिवस भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने श्री पटेल जी से मुलाकात कर श्रमिकों के कल्याण हेतु बने मध्यप्रदेश एव छत्तीसगढ़ के मुख्यालय को जबलपुर से स्थानांतरित नहीं किये जाने देने के संबंध में ज्ञापन दिया था।श्री पटेल द्वारा विषय को संज्ञान में लेकर आज दोपहर केंद्रीय श्रम रोजगार, पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से मुलाकात कर उक्त मुख्यालय को जबलपुर से अन्यत्र स्थानांतरण पर रोक लगाने के संबंध में एव जलजीवन मिशन दमोह के कार्य मे वाइल्डलाइफ को सम्मिलित किए जाने पर चर्चा की जिस पर मा. केंद्रीय मंत्री द्वारा त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।