जबलपुर से गायब हुईं दो नाबालिग बहने रानी कमलापति स्टेशन में मिली : पुलिस से कहा- घर से तंग है, रहकर क्या करेंगे…..!

जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर में परिजनों की डांट के बाद दो नाबालिग बहने घर से फरार हो गयीं। परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर थाने में सूचना दी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल रेलवे पुलिस को खबर दी। जिसके बाद दोनों को रानी कमलापति स्टेशन से दस्तयाब किया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांचघर निवासी परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके चाचा-ताऊ की दो 15 वर्षीय नाबालिग बहनें घर से बिना बताए कहीं चली गयीं है। जिसके बाद पुलिस ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों के कथन लिए और मामले की बारीकी से पड़ताल शुरु की।
डांट से थीं परेशान
दोनों किशोरियों को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने कारण जानना चाहा तो दोनों किशोरियों ने बताया कि वह परिजनों की डंाट से परेशान है। वह बेवजह उन्हें डांटते रहते है। जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अब वह घर में रहना नहीं चाहती और सीधे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बैठ गयीं। लेकिन मुस्तैद रेलवे पुलिस ने दोनों को जब स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए देखा तो बातचीत कि और फिर तत्काल जबलपुर पुलिस को खबर दी। जिसके बाद दोनों को जबलपुर लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।