जबलपुर सिविल लाइन में मर्डरः गुस्से में आकर पुत्र ने बाप को उतारा मौत के घाट


थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 25 फरवरी 2022 की रात्रि लगभग 10:00 बजे साउथ सिविल लाइन आशीष अपार्टमेंट के बाजू में रहने वाले रिटायर्ड ऑडिटर श्री अशोक गुप्ता उम्र 65 वर्ष की घरेलू विवाद को लेकर बेटे वैभव गुप्ता उम्र 27 वर्ष ने फावड़ा से चेहरे में हमला कर हत्या कर दी गई।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी.भारद्वाज , FSL डॉक्टर सुनीता तिवारी, फोटोग्राफर आदि मौके पर पहुंचे, सभी की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए, आरोपी पुत्र वैभव गुप्ता उम्र 27 वर्ष जोकि एलएलबी कर रहा है को अभिरक्षा में लेते हुए हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।








