जबलपुर विधायक अजय विश्नोई का दर्दः कृषि मंत्री के बयान पर ली चुटकी कहा सभी विधायक आप जैसा करें क्या

जबलपुर, यशभारत। एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जबलपुर के पाटन विधायक अजय विश्नोई ने सरकार को घेरा है। एक ट्वीट जारी कर भाजपा विधायक ने कृषि मंत्री के उस बयान पर चुटकी ली है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इस तरह से कटौती होगी तो किसान निपटा देंगे। जबलपुर सहित पूरे महाकोशल में भाजपा में सबसे वरिष्ठ नेता में शामिल अजय विश्नोई इससे पहले भी कई मुद्दोें पर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुकें है। पूर्व मंत्री और पाटन विधायक के ट्वीट के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई ।
भाजपा के अंदरखानों में भी टवीट को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर पहले ही भाजपा परेशान है। ऐसे समय में विधायक द्वारा मध्यप्रदेश की बिजली व्यवस्था और मंत्री के बयानों पर चुटकी लेना भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी है जिसकी वजह से किसान और आम नागरिक परेशान है क्योंकि बिजली कटौती हो रही है। लोगों के इस दर्द को भाजपा नेता भी समझने लगे हैं और उन्हें चुनाव में अपने लिए खतरा महसूस होने लगा है। ऐसी चिंता मंत्री कमल पटेल जता चुके हैं लेकिन जबलपुर जिले के विधायक अजय विश्नोई भी अपने क्षेत्र की बिजली कटौती की चिंता को अपने अंदाज में बता रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने पोस्ट कर मंत्रीजी के सोशल मीडिया के सहारे अपने क्षेत्र की बिजली कटौती की समस्या को हल कराने का जिक्र किया है।
वे कह रहे हैं कि बाकी विधायक भी क्या सोशल मीडिया के माध्यम से ही समस्या रखें या चुनाव हारने की तैयारी कर लें। मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री कमल पटेल के बाद अब भाजपा के एक और विधायक व पूर्व मंत्री सोशल मीडिया पर बिजली कटौती के दर्द को बयां कर रहे हैं। विधायक अजय विश्नोई का कहना है कि मंत्री जी ने अपने क्षेत्र को बिजली कटौती से बचा लिया तो क्या बाकी विधायक भी वही करें या निपटने की तैयारी करें।