जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेडिकल विवि से दो विवादित कुलसचिवों पर कार्रवाईः डाॅक्टर पूजा शर्मा, डाॅक्टर तृप्ती गुप्ता को हटाया गया

दो नए कुलसचिवों की पद स्थापना भी की गई

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में पदस्थ दो विवादित कुलसचिवांे को हटा दिया गया है। इसके साथ ही दो नए कुलसचिवों की पदस्थापना भी की गई है। मालूम हो कि विवि में कुछ समय से अधिकारियों के विवादों में होने के कारण विवि की छवि खराब हो रही थी। भ्रष्टाचार सहित विद्यार्थियों का काम समय पर नहीं होने की वजह कुलपति को इस्तीफा तक देना पड़ा था।
जानकारी के अनुसार डाॅक्टर पूजा शर्मा और डाॅक्टर तृप्ती शर्मा को उपकुलसचिव से पद अलग कर दिया गया है। डाॅक्टर पूजा शर्मा को उनके मूल विभाग अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय लौटने के आदेश दिए गए हैं। वहीं डाॅक्टर तृप्ती गुप्ता को अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय लौटने के आदेश हुए हैं।

1234

4569

डाॅक्टर राजेश मोर्या और डाॅक्टर पुष्पराज सिंह बघेल उपकुलसचिव बने
डाॅक्टर पूजा शर्मा, डाॅक्टर तृप्ती गुप्ता को कुलसचिव पद से अलग करने के बाद मप्र चिकित्सा विभाग ने एसोसिएट प्रोफेसर फार्माकोलाॅजी विभाग महाविद्यालय के डाॅक्टर राजेश मोर्या और प्रोफेसर पैथालाॅजी विभाग महाविद्यालय के डाॅक्टर पुष्पराज सिंह बघेल को उपकुलसचिव बनाया गया है।

456123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button