जबलपुर में 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म : मां के प्रेमी ने धमकाकर की ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में एक 14 वर्षीय मासूम के साथ ज्यादती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मां के पे्रमी ने ही धमकाते हुए मासूम से बलात्कार किया। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़ता की मां रिश्तेदारी में गई हुई थी, जब वापस लौटी तो मासूम ने चीख-चीख कर अपनी आपबीती बयां कर दी। जिसके बाद पीडि़ता अपनी बच्ची को लेकर थाने पहुंची। मुस्तैद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी अनुसार पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी पति की मौत हो जाने के बाद वह तुलसीराम पटैल के साथ रह रही थी। जो पेशे से एम्बुलेंस चालक है। विगत दिन वह रिश्तेदारी में गई हुई थी, जहां मासूम को घर में अकेला पाकर आरोपी ने धमकाते हुए मासूम के साथ संबंध बनाए और कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मां जब रिश्तेदारी से घर लौटी तो मासूम की हालत देखकर सबकुछ समझ गयी। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।